इनकम टैक्स रिटर्न्स गड़बड़ी मामले में भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास को कोर्ट ने दोषी करार दिया।

 

धनबाद।इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी कर रिफंड हासिल करने के मामले में सोमवार को भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया है। अवर न्यायाधीश द्वितीय की कोर्ट ने 27 मई 2016 को भरत शर्मा की बेल बांड को रद्द कर उनके खिलाफ वारंट निर्गत करने का आदेश दिया था। सोमवार को भरत शर्मा ने न्यायालय मेंसरेंडर किया तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया। इनकम टैक्स चोरी मामले में 2004 में सीबीआई ने भरत शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि वित्तीय वर्ष 1999 से 2002 के बीच भरत शर्मा ने अपने आप को सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज का गायक बताकर टीडीएस रिफंड का दावा किया था। जांच में उनके दस्तावेत जाली पाए जाने की बात कही गई थी। उनकी पत्नी बेबी देवी के खिलाफ भी गलत तरीके से टीडीएस रिटर्न लेने के दो मामले दर्ज हुए थे। इनमें से एक मामले में बेबी को दो साल और दूसरे मामले में तीन साल की सजा हो चुकी है।

admin:
Related Post